बदायूं की बेटी मीनू पाठक को दिल्ली एम्स मे मिला राष्ट्रीय रक्तदान “एक्सीलेंस अवार्ड”

दिल्ली। बदायूं की बेटी और बिल्सी के धार्मिक परिवार की बहू, विख्यात ब्यूटीशियन एवं मेकअप आर्टिस्ट मीनू पाठक को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आयोजित भव्य समारोह में एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।एम्स के जवाहरलाल सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. एम. श्रीनिवास ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। समारोह में DGHS (डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस) *डॉ. सुनीता शर्मा, एम्स मेडिकल सुपरीटेंडेंट *डॉ. निरुपम मदान, वरिष्ठ चिकित्सक और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर देशभर से चुनिंदा रक्तदाताओं, सामाजिक संगठनों और प्रमुख संस्थानों को सम्मानित किया गया।
आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रपति भवन, एनसीसी, निरंकारी संस्थान समेत अनेक नाम शामिल थे। इन्हीं में से बदायूं की मीनू पाठक को “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान क़े अंतर्गत एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया।
मीनू पाठक अब तक 15 बार रक्तदान** कर चुकी हैं और विगत 16–17 वर्षों से अपने पति प्रदीप कुमार शर्मा के साथ निरंतर इस सामाजिक कार्य में सक्रिय हैं। वे बिल्सी के विश्वविख्यात धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत मटरूमल शर्मा (महाराज) की ज्येष्ठ पुत्रवधू हैं।
–
मीनू पाठक ने कहा > “मेरे पति ने सबसे पहले रक्तदान के डर को दूर किया और यह समझाया कि यह छोटा-सा योगदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। आज रक्तदान करना मेरे जीवन का अहम हिस्सा है। मैं हर महिला-पुरुष से अपील करती हूँ कि डर छोड़कर रक्तदान करें। यह 24 घंटे में फिर से बन जाता है और दाता को भी सेहतमंद बनाता है।”
मीनू ने बताया कि रक्तदान सिर्फ जरूरतमंद को जीवन देने का कार्य नहीं है, बल्कि रक्तदाता की सेहत के लिए भी लाभकारी है।
- आयरन लेवल नियंत्रित रहता है और हृदय रोग का खतरा घटता है।
- शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है।
- लगभग 650 कैलोरी तक बर्न होती हैं, जो वजन प्रबंधन में सहायक है।
- साथ ही रक्तदान से पूर्व मुफ्त स्वास्थ्य जांच भी होती है।
समारोह में सुखमंच थिएटर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रक्तदान पर भावनात्मक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभागार में मौजूद दर्शकों की आंखें नम हो गईं।मीनू पाठक के इस सम्मान से बिल्सी और बदायूं में हर्ष की लहर दौड़ गई। रिश्तेदार, शुभचिंतक और परिचित सोशल मीडिया, फोन और व्हाट्सऐप पर लगातार बधाइयां दे रहे हैं।