बरेली। रिज़र्व पुलिस लाइन्स, बरेली स्थित परेड ग्राउंड में बुधवार को महिला रिक्रूट आरक्षियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया। शिविर का संचालन डॉक्टर अभिनव पाण्डेय के निर्देशन में हुआ, जिसमें डॉ. निलेश, डॉ. दिव्यांशु, डॉ. प्रीति और डॉ. पायल ने आरक्षियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन जैसे महत्वपूर्ण परीक्षण किए गए। इस पहल का उद्देश्य महिला रिक्रूट आरक्षियों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना है। संस्थान ने इस शिविर के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।