बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने आईएमसी जिलाध्यक्ष शमशाद आलम समेत 15 आरोपियों को जेल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली क्षेत्र से 14 और बारादरी क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग भी शामिल है।गिरफ्तार शमशाद आलम आईएमसी का जिलाध्यक्ष है और फरीदपुर थाना क्षेत्र के वाहनपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, वह मौलाना तौकीर रजा, नदीम और डॉ. नफीस के साथ बवाल की साजिश में शामिल रहा। साथ ही वह व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर माहौल भड़काने का काम करता रहा।एसपी सिटी ने बताया कि अब तक बवाल से जुड़े 10 मुकदमों में कुल 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।