बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हमसफर पैलेस नाम से हाजी शराफत खां द्वारा लगभग 1000 वर्गमीटर में संचालित बारात घर तथा थाना प्रेमनगर क्षेत्र में उमाम रजा द्वारा बनाए जा रहे व्यवसायिक दुकान को सील कर दिया गया। संयुक्त सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता सीताराम एवं प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि बिना बरेली विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए किए गए निर्माण उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन हैं। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।