बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में 23वें दीक्षांत समारोह के पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के अंतर्गत विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा गोद लिए गए गांवों के प्राथमिक से इंटरमीडिएट स्तर तक के विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के संरक्षण तथा कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में 27 सितंबर 2025 को भाषण, कहानी कथन और लोकनृत्य प्रतियोगिताएं कराई गईं। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए स्वच्छता और देशभक्ति के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छता’ रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने घर और विद्यालय को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। ‘देशभक्ति’ विषय पर आयोजित कहानी कथन प्रतियोगिता में आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां सुनाई गईं। छात्र-छात्राओं ने भाषण और कहानियों को लिखित रूप में भी प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे ने बताया कि 29 सितंबर 2025 तक प्रतियोगिताओं का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। इसके बाद द्वितीय चरण में विजेता विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इस अवसर पर डॉ. इन्द्रप्रीत कौर, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. अतुल सहित विद्यालयों की प्राचार्याएँ रागिनी पांडे, मधु सिंघल, नुसरत परवीन, मधुबाला, मीना गंगवार, मीना पांडे, श्यामला, राहत अली, मनप्रीत, मीनू गुप्ता और कीर्ति वर्मा आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।