उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास क्रमिक अनशन 98वें दिन भी जारी
,उझानी । नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 98वें दिन मोतीराम कश्यप ,छोटेलाल जाटव, बेचेंलाल जाटव, पन्नालाल जाटव और गौरव सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,हुसैन जिला कांग्रेस कमेटी का सचिव वीरपाल सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमवीर खटीक , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि प्रशासन आंदोलनकारीयों की आवाज महात्मा गांधी के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं सुनना चाहता है कल ग्राम वासियों के साथ बैठक करके सड़क आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी और कल सड़क आंदोलन की तिथि तय की जाएगी क्या अब यह आंदोलन सड़कों पर होगा हम लोगों को लगभग 100 दिन में क्रमिक अनशन ,सत्याग्रह करते हो गए परंतु प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने हमारे पक्ष में आदेश देते हुए दूषित पानी के नाले के डायवर्जन की योजना प्रस्तुत करने के लिए आदेश किया था परंतु आंदोलनकारीयों को लगता है कि प्रशासन टाल मटोल करने की स्थिति में है अब हमें यह आंदोलन सड़कों पर करना पड़ेगा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि यह ऐतिहासिक आंदोलन अब उग्र संघर्ष की तरफ जा रहा है और अब हम यह लड़ाई सड़कों पर ही लड़ेंगे और इस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है ।
धरना स्थल पर बृजेश कुमार ,अरुण सागर ,गौरी शंकर, कमल प्रताप सिंह,अनिल चौहान, गौतम सिंह अनूप सिंह, वीरपाल सोलंकी, अमर सिंह ,सुखराम ,लाल सिंह ,नितिन कुमार, हरी बाबू ,बेचेलाल, विवेक कुमार, रोहित सिंह ,रूपचंद, अमर सिंह, सोहनलाल मौर्य, गुड्डू सिंह ,देवेंद्र सिंह ,सीटू सिंह ,भगवान सिंह, फूल सिंह, रामचंद्र , विनोद कुमार सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे ।













































































