बरेली । सीबीगंज गोविंदापुर ईदगाह के पास एक दिवसीय शुगर, ब्लडप्रेशर व नेत्र शिविर मरकज़ ऐड सेल के तत्वाधान में लगाया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर चला। शिविर का उद्घघाटन अल्हाज मोहसिन हसन खान व समाजसेवी इदरीस खान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अल्हाज मोहसिन हसन हसन ने कहा कि सभी लोगों को सामाजिक कार्यों में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मानव सेवा ही बड़ी इंसानियत है। दरगाह की ओर से समाज से जुड़े कार्य आगे भी जारी रहेंगे। जिले के अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में 187 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया वितरित की गई। शिविर में 68 लोगों की मधुमेह की जांच की गई। 18 जरूरतमंदो के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क राजेंद्र नगर के कैलाश आई लेजर सेंटर में कराए जायेंगे। शिविर में डॉक्टर अक्षत बॉस,डॉक्टर संजीव कुमार,नेत्र परीक्षक जितेंद्र सिंह,नेत्र परीक्षक दीपक माथुर,दरगाह आला हजरत के नासिर कुरैशी, अलीम खान,चांद बाबू,अनिल बाबू ने अपनी सेवाएं दी। कैंप प्रभारी नासिर कुरैशी ने सभी को मुफ्त दवाईयां वितरित