चैम्बर ऑफ कामर्स ने घनश्याम खंडेलवाल एवं प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
बरेली। सैन्ट्रल यू पी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन ने बरेली में कृषि क्षेत्र में नया कार्य कर उपलब्धि प्राप्त करने वाले सदस्यों का सम्मान पत्र एवं चैंबर के पूर्व अध्यक्ष डाॅ घनश्याम खंडेलवाल को उ प्र राज्य कृषि परिषद का अध्यक्ष नियुक्त होने पर स्मृति चिन्ह देकर व शाॅल उढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए, एवं विशिष्ट अतिथि आई. आई .ए. राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल रहे।
सेंट्रल यू पी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टी वेलफेयर एसोसिएशन के होटल स्वर्ण टावर में हुए कार्यक्रम मेंअनिल कुमार साहनी को अंगूर से वाइन बनाने के लिए, अशोक गोयल को फूलों की खेती के लिए, निहाल सिंह को मेंथा तेल निर्यात के लिए, गौरव मित्तल को इत्र निर्माण और निर्यात के लिए, सीए मोहित वैश्य को खेती के लिए, आदित्य मूर्ति को पशु पालन के लिए, डाॅ विकास वर्मा को संकर अमरूद की खेती के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कृषि पुरूस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनिकन्डन ए, विशिष्ट अतिथि दिनेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष व उ प्र राज्य कृषि परिषद के अध्यक्ष डाॅ घनश्याम खंडेलवाल, संस्था अध्यक्ष राजीव शिंघल, सचिव अल्पित अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्षों ने दीप प्रवज्लन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकन्डन ए ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि खेती में एवं गोशाला में पशुओं को अच्छा चारा, अंकुरित मोटे अनाज देने से उनका दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने आगरा में इस दिशा में गोशाला में किए गए अपने प्रयास को भी साझा किया। उन्होंने अपने को रीजनल फूड कंट्रोलर के दायित्व होने वाला परिचय भी दिया। बी.डी.ए. के सचिव ने बरेली में शीर्ष मेट्रो रेल एवं नये यूपी बिल्डिंग वायलाॅज 2025 के लागू होने से नक्शा स्वीकृति करने का ग्राफ बढने की आशा व्यक्त की। साथ ही बरेली विकास प्राधिकरण की औद्योगिक एरिया बनाने एवं अन्य विकास की योजनाएं पर प्रकाश डाला। इससे निश्चित ही रोजगार के अवसरों में वृद्वि होगी। उ प्र राज्य कृषि परिषद के अध्यक्ष एवं चैंबर संस्था के पूर्व अध्यक्ष डाॅ घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य कृषि परिषद के द्वारा किसानो को उचित मूल्य दिलाने, उनकी आय बढाने, कृषि उत्पादों के विपणन को सुगम बनाने और तकनीकी व नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करेगें जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नये नये अवसर बढेगें जिससे बेरोजगारी दूर होने में सहायता मिलेगी। चेंबर के अध्यक्ष राजीव शिंघल ने सभी उपस्थिति अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कृषि उद्यमियों तथा कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रगतिशील व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पहचान देना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा समाज के सामने उनके योगदान को प्रस्तुत करना है।

सचिव श्री अल्पित अग्रवाल ने कहा कि बरेली उद्योग जगत के लिए यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष डाॅ घनश्याम खंडेलवाल जी को उ प्र राज्य कृषि परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे राज्य के कृषि व उद्योग जगत में एक नई चेतना का जन्म हुआ है।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गोयल जी ने बताया कि सरकार की नवीनतम योजनाओं की जानकारी उद्यमियों के साथा साझा करने के साथ साथ व उनकी औद्योगिक समस्याओ को शासन स्तर तक पहुॅचाकर उनके निराकरण का प्रयास करेगें।
यह कार्यक्रम किसानों, कृषि उद्यमियों तथा कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष डाॅ घनश्याम खंडेलवाल को राज्य कृषि परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर संस्था अध्यक्ष राजीव शिंघल, सचिव अल्पित अग्रवाल व मुख्य अतिथि बीडीए उपाध्यक्ष श्री मनिकन्डन ए. किशोर कटरू आदि ने स्मृति चिन्ह देकर व शाॅल उढाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अल्पित अग्रवाल द्वारा किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का धन्यवाद प्रस्ताव चैम्बर सचिव अल्पित अग्रवाल द्वारा किया गया। सभा में कुछ नये सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू, अजय शुक्ला, तुषार गोयल, सजल गोयल, शेखर अग्रवाल, धर्मेन्द्र सक्सेना, उन्मुक्त सम्भव शील, राज गोयल, राजेश अग्रवाल, आलोक गुप्ता, रवि खण्डेलवाल, महेंद्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नीरज टंडन, मनोज अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, सुनीत मूना, डॉ विनोद पागरानी, धीरबानी, तेजेन्द्र सिंह एवं निखिल अग्रवाल आदि ने भाग लिया। निर्भय सक्सेना













































































