‘लोका चैप्टर 1’ OTT रिलीज पर दुलकर सलमान का बड़ा अपडेट, बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान
एंटरटेनमेंट डेस्क। कल्याणी प्रियदर्शन की अदाकारी वाली फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। यह फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक महीने के अंदर ही फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 271 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अफवाहें थीं कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आएगी। हालांकि फिल्म के निर्माता दुलकर सलमान ने इसके ओटीटी रिलीज की अफवाहों का खंडन किया है।
निर्माता ने अफवाहों का खंडन किया
दुलकर सलमान ने अपने एक्स अकाउंट पर अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने साफ किया कि ‘लोका’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। उन्होंने लिखा, ‘लोका जल्द ही ओटीटी पर नहीं आ रही है। फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और आधिकारिक घोषणाओं के लिए तैयार रहें! जल्दबाजी क्या है।’ उनके प्रोडक्शन हाउस, वेफरर फिल्म्स ने भी इसे रीपोस्ट किया।
फैंस को अच्छी लगी खबर
प्रशंसक यह खबर सुनकर बहुत खुश हुए और उन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा ‘जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हो, तो उसको ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहिए।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘सर, हर फिल्म के लिए 12 हफ्तों की ओटीटी डील जरूरी कर दीजिए। आपकी इंडस्ट्री कम से कम एक दशक तक बचत करेगी।’ दुलकर और प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ‘लोका’ आखिरकार किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
‘लोका चैप्टर 1’ के बारे में
डोमिनिक अरुण के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ सुपरहीरो वाली फिल्म है। कल्याणी प्रियदर्शन ने फिल्म में चंद्रा की भूमिका निभाई है जिसके पास शक्तियां हैं। इसके अगले भाग में टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका में होंगे। वह चथन नामक एक भूत का किरदार निभा रहे हैं। दुलकर सलमान को भी फिल्म में चार्ली नामक एक आकार बदलने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।













































































