8 गिरोहों के 31 अपराधी गैंग पंजीकरण में दर्ज, अब होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
बरेली। जनपद बरेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ गिरोहों के 31 शातिर अपराधियों का गैंग पंजीकरण कर लिया है। पुलिस का मानना है कि यह सभी गिरोह लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार और अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना फरीदपुर और भमोरा प्रभारी निरीक्षकों की आख्या के आधार पर जिन गिरोहों को चिह्नित किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं –
शहादत खां (59 वर्ष) पुत्र अशफाक खां निवासी मोहनपुर थाना फरीदपुर, अपने तीन साथियों के साथ।
राहुल (25 वर्ष) पुत्र गोकिल निवासी ग्राम अंजनी थाना सिरौली, अपने एक साथी के साथ।
महावीर (29 वर्ष) पुत्र रामचन्द्र निवासी सल्लन नगर थाना बिनावर, बदायूं, अपने तीन साथियों के साथ।
राजेन्द्रपाल (32 वर्ष) पुत्र मैकूलाल निवासी बिवनी थाना अलीगंज, बरेली, अपने छह साथियों के साथ।
मोनिश पुत्र अख्तर निवासी नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, अपने दो साथियों के साथ।
अखिल विश्वकर्मा (31 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द्र निवासी डिफेन्स कॉलोनी थाना इज्जतनगर, अपने दो साथियों के साथ।
नौबत यादव पुत्र रामपाल यादव निवासी मेहतरपुर थाना बिथरी चैनपुर, अपने दो साथियों के साथ।
असगर अली उर्फ गुड्डू पुत्र छोटे शाह निवासी शाहनूरी मस्जिद, जोगी नवादा थाना बारादरी, अपने चार साथियों के साथ।
ये सभी गिरोह आर्थिक लाभ के लिए मादक पदार्थ तस्करी के अलावा हत्या जैसे जघन्य अपराधों में भी संलिप्त पाए गए। पुलिस ने इन सभी को गैंग पंजीकरण संख्या डी-251/2025 से डी-258/2025 तक अंकित कर दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन अभियुक्तों पर दो या दो से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। साथ ही गैंग पंजीकरण के उपरांत अब इन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।













































































