बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी व भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त मोहम्मद असब पुत्र अख्तर हुसैन निवासी चौड़ा खरजा मोहल्ला, कस्बा व थाना फरीदपुर, ने अपने इंस्टाग्राम आईडी mdasab580 से मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भड़काऊ वीडियो शेयर किया था। मामले में थाना फरीदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिताम्बरपुर रेलवे स्टेशन से मोहम्मद असब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक वीवो कंपनी का आसमानी रंग का मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह आगे से ऐसी कोई पोस्ट नहीं डालेगा और न ही किसी को ऐसा करने की सलाह देगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम, उनि शुभम सोम तथा कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।