बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 85 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में वली हसन पुत्र गुलशेर ,आदिल पुत्र पुत्तन और साबिर पुत्र कफील अहमद , तीनों निवासी सैदपुर हाकिन्स थाना इज्जतनगर, शामिल हैं। वली हसन से 25 ग्राम स्मैक, आदिल से 30 ग्राम स्मैक तथा साबिर से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 19 व 20 सितंबर को छापेमारी कर इन्हें अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया। वली हसन को लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे, आदिल को कैटीन बाजार रोड नंबर 8 और साबिर को सैदपुर से हाइवे की ओर जाने वाले रास्ते पर डम्पिंग यार्ड के पास से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक पहाड़ों से या स्थानीय स्तर पर अज्ञात व्यक्तियों से खरीदकर लाते थे और अधिक दामों में राहगीरों व वाहन चालकों को बेचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इज्जतनगर में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, उनि ब्रहमपाल सिंह, तरुण कुमार, मोहित कुमार, हैका राकेश कुमार, शोभित यादव, पप्पूराम, दिनेश पंवार, कांस्टेबल प्रवेश चौधरी, धनीश सक्सेना, विशाल, अनुराग तिवारी व राजेश कुमार शामिल रहे।