प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने हिंदी दिवस पर आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

बरेली। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल बरेली के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर भामाशाह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य (II) अपूर्व श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, सुशील सचान, तेज बहादुर एवं ज्योत्स्ना त्रिपाठी का स्वागत किया गया। अपूर्व श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बारीकियों से उपस्थित व्यापारियों को अवगत कराते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील की कि वे व्यापारियों को शुद्ध माल बेचने के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यदि किसी व्यापारी को कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा। महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने कहा कि जो व्यापारी सही कार्य कर रहे हैं उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापार मंडल मिलावटखोरों के खिलाफ है और गलत व्यापारी का समर्थन नहीं करता। जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने विभाग से समय-समय पर कार्यशालाओं के आयोजन की मांग की, वहीं महानगर चेयरमैन सतीश अग्रवाल ने सुझाव दिया कि व्यापारी व्यस्तता में अक्सर लाइसेंस नवीनीकरण भूल जाते हैं, इसलिए विभाग समय से पूर्व उन्हें जागरूक करे। प्रांतीय महामंत्री पवन अरोड़ा ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों से खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कार्यक्रम में साहूकारा किला व्यापार मंडल इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें अमरजीत सिंह अध्यक्ष, राजीव वैश्य महामंत्री, योगेश अग्रवाल व जगमोहन को संरक्षक मनोनीत किया गया। सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पवन अरोड़ा, सतीश अग्रवाल, राजकमल भसीन, पंकज रोहतगी, विष्णु अग्रवाल, भवानी दत्त जोशी, अतुल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अल वकील, नीलेश, मुक़ल, दुर्गेश गुप्ता, मुकुंद बास, संजीव अग्रवाल संजू, अरविंद अग्रवाल, अशोक गुप्ता, दिनेश वर्मा, राजीव, देवेंद्र, नीरज अग्रवाल, सचिन गुप्ता, निखिल, मनोज रस्तोगी, मुकेश अग्रवाल, मुकेश प्रजापति, नरेश जड़ियाल, राजेश मल्होत्रा, पवन नारंग, डॉ. प्रवीण कुमार, अनिल सिंघल, मनीष चंडोक, तनुज अग्रवाल, रितेश मोहन गुप्ता, सतीश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने किया तथा भवानी दत्त जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।