बरेली। नॉवल्टी चौराहे पर स्थित हज़रत सय्यद शाह वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब के 209वें उर्स का आगाज़ बाद नामज़े असर परचम कुशाई की रस्म के साथ ख़ानक़ाहे वासिलया दरगाह पहलवान साहब पर बड़े ही अदब व अक़ीदत के साथ किया गया । परचम की रस्म की शुरुआत होते ही नारे तकबीर व नारा ए रिसालत के नारों से दरगाह परिसर गूंज उठा । और दरगाह पर हाज़िरी देने वालों का सिलसिला चलता रहा। उसके बाद दरगाह पहलवान साहब पर फातिहा खवानी हुई । जिसमे दरगाह के सज्जादानशीन फरहान रज़ा खान ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की । बाद नमाज़े ईशा मीलाद शरीफ़ हुई व सलातो सलाम हुआ जिसमे हाजी ग़ुलाम सुबहानी ने नात ओ मनक़ाबत पढ़ी व पहलवान साहब की शान में कलाम पेश किए जिसकी सदारत मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने की ।उर्स के सभी प्रोग्राम नबीरे आलाहज़रत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की सरपरस्ती और जनाब डॉ नफीस खान की सदारत और सेक्रेटरी नोमान रज़ा खान की देखरेख मे मुनअकिद किये जा रहे हैँ । प्रोग्राम की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, सय्यद रेहान अली, नदीम खान,अफ़ज़ाल बेग,सय्यद हामिद अली, इमरान खान,सोहेब हसन अल्वी, शहज़ाद पठान नियाज़ी,रहबर अंसारी रिज़वान हुसैन अंसारी, मो शफी, सूफ़ी जुबेर मिया, शादाब मिर्ज़ा, आरिफ नूरी, वासिफ यार खान, निज़ाम अज़हरी,अतीक साबरी, निज़ाम कुरैशी आदि मौजूद रहे ।