बरेली। नगर के रामवाटिका कॉलोनी स्थित संस्कृति हाल में रुहेलखंड सीमेंट मर्चेंट्स एसोसिएशन की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बरेली परिक्षेत्र व आसपास के शहरों- कस्बों जैसे पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर, आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर, फतेहगंज, मीरगंज, मिलक और बिलासपुर आदि के सीमेंट व्यापारियों ने आपसी सामंजस्य और व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए इस एसोसिएशन का गठन किया है। संस्था के संरक्षक के रूप में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को चुना गया है। वह न केवल एक अनुभवी सीमेंट व्यवसायी हैं, बल्कि व्यापारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। व्यापारियों ने बताया कि वर्षों से फुटकर व्यापारी बड़े होलसेलर्स से माल उधार लेकर महीनों बाद छोटी-छोटी किश्तों में भुगतान करते रहे हैं। प्रतिस्पर्धा और एक्सेस प्रोडक्शन के कारण सीमेंट कारोबार का मुनाफा बेहद कम हो गया है। अब कुछ छोटे व्यापारी कई होलसेलर्स से माल लेकर उनकी रकम दबा रहे हैं, जिससे हर साल कारोबार में भारी नुकसान हो रहा था। इसके अलावा GST, ट्रांसपोर्ट और लेबर संबंधी समस्याएं भी व्यापार को कमजोर कर रही थीं। सस्था के संरक्षक विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस संगठन का केवल संरक्षक ही नहीं बल्कि इसे अपनी ही संस्था मानता हूं, क्योंकि मैं भी लंबे समय से सीमेंट व्यापार से जुड़ा हुआ हूं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, सचिव विकास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, एडमिन आशु अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल सहित अवधेश अग्रवाल, मोहित मित्तल, अर्पित गोयल, मुकेश खंडेलवाल, पंकज खंडेलवाल, मनमीत सिंह, रोहित अग्रवाल, हर्षित गर्ग, राजू मौर्य, आकाश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।