बरेली हज सेवा समिति का पदग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न, महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व सौंपे गए

बरेली। सिविल लाइन स्थित सेंटर पैलेस बैंक्वेट हाल में बरेली हज सेवा समिति का पदग्रहण एवं सम्मान समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं विधायक हाजी अताउर्रहमान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पवन सक्सेना और डॉ. के.बी. त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समिति के संस्थापक व समाजसेवी पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि हज सेवा समिति का उद्देश्य हज यात्रियों की सेवा, प्रशिक्षण, टीकाकरण व जरूरी जानकारियों को प्रत्येक आज़मी तक पहुँचाना है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को उनकी योग्यता के अनुरूप जिम्मेदारियां सौंपी गईं और उन्हें सम्मानित किया गया। समिति ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि सभी सदस्य आपसी सहयोग, एकता और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही हर मोहल्ले में हज सेवक नियुक्त कर आज़मीनों को मोहल्ले स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराने की योजना भी घोषित की गई।
पदग्रहण समारोह में प्रमुख जिम्मेदारिया दी जिसमें संरक्षक नबिरा-ए-आला हज़रत मौलाना तौसीफ रज़ा खाँ, मौलाना तस्लीम रज़ा खाँ नूरी, अध्यक्ष: विधायक हाजी अताउर्रहमान तीसरी बार चुने गए , महासचिव प्रो. शफीकुद्दीन, मोहम्मद कलीमुद्दीन, इंजीनियर मोहम्मद अकरम , कैम्प प्रभारी / हज ट्रेनर मुफ़्ती खुर्शीद आलम, हाजी तौकीर सिद्दीकी, हाजी फैसल शम्सी, हाजी असलम खाँ , मेडिकल प्रभारी हाजी डॉ. शमीम अहमद खाँ, डॉ. अरशद, शाहिद रज़ा नूरी, कानूनी सलाहकार तसब्बर हुसैन एडवोकेट, मेराज अहमद एडवोकेट , मीडिया प्रभारी समरान खाँ, नईम खाँ , कोषाध्यक्ष हाजी उवैस खाँ ,
उपाध्यक्ष हाजी शकील कुरैशी, डॉ. फ़ाज़िल मंसूरी, हाजी मोहम्मद फ़ैज़ी, हाजी साकिब रज़ा खाँ, हाजी यासीन कुरैशी , इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हज सेवक की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
मण्डल स्तरीय पदाधिकारियो में मण्डल अध्यक्ष अहमद उल्लाह वारसी , मण्डल महासचिव डॉ. कासिम खाँ ,
मण्डल हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद सुहैल खाँ साबरी ,
मण्डल प्रभारी: डॉ. अम्मन खाँ
, मीडिया प्रभारी फिरोज़ खाँ , मण्डल सदस्य मोहम्मद शाहनवाज़, मोहम्मद ज़ैन, मोहम्मद ज़मन, रोमान अंसारी आदि।
समारोह में विधायक हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि समिति का यह कदम समाज में भाईचारे, सेवा और सौहार्द को मजबूत करेगा तथा हज यात्रियों को पूरी तरह सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।