बदायूं। पहली बार लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करने वाले हरियाणा के यमुनानगर जिले के निवासी जादूगर अजूबा सम्राट कमला पैलेस आनंद हरि नर्सिंग होम के सामने इंदिरा चौक पर अपने 40 सदस्यों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों को लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे ।जादूगर सम्राट अजूबा ने बताया ऐसे प्रोग्रामों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए क्योंकि जादू की कला भारत से लुप्त होती जा रही है। इस कला को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन सौंप दिया है। जादूगर सम्राट के प्रोग्राम सभी पारिवारिक तौर पर होंगे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जल जीवन मिशन पर्यावरण रक्षा इसके अलावा लड़की को हवा में 10 फिट तक उड़ाना आरा मशीन से लड़की के दो टुकड़े करना ।इसके अलावा खाली हाथों से नोटों की बरसात करना ऐसे तमाम प्रोग्राम जादू के माध्यम से दिखाए जाएंगे। देश के कई प्रदेशों एवं विदेशों में शो करने के बाद बदायूं में पहली बार अपनी कला का जादूगर सम्राट जादू दिखाएंगे। कल शुक्रवार को जादू के प्रोग्राम का उद्घाटन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता शाम को 7 बजे फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद यह शो जनता के लिए शुरू हो जाएंगे।