उझानी। निजामपुर गौशाला को आज भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने देखा गायों की बदहाली देख उन्होंने जिलाधिकारी व बीडीओ से मांग की है कि दल-दल में भूखी-प्यासी गाय बंधी हुई है। कई के चोट लगी है चिकित्सकों को भेजकर उनका इलाज कराया जाय वर्ना भाकियू आंदोलन को बाध्य होगी। भाकियू भानु के जिला संगठन मंत्री अनिल ठाकुर, जयपाल सिंह, नागेन्द्र, रामस्वरूप व बिकेश ठाकुर ने निजामपुर की गौशाला में गायों की बदहाली को देखते हुए बीडीओ को फोन से सूचना दी कि कई गाय चोटिल व बीमार है उनका चिकित्सक भेजकर इलाज कराया जाय। उनको खाने के चारे का इंतजाम कराया जाऐ। ज्यादातर गाय कीचड़ भरे दल-दल में बंधी हुई है। पीने के पानी की होद भी गंदगी से भरी पड़ी है। उन्होंने जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र भेजा है। कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।