उझानी। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बदायूँ के सलारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आरएम एंड टीएम स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का भ्रमण किया जो शैक्षणिक रूप से विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी रहा। बच्चों ने स्टील की चादर से निर्मित 3 भिन्न आकार की ग्रिल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली जिसमें गोल, आयताकार एवं वर्गाकार ग्रिल विभिन्न मशीनों की सहायता से तैयार की जा रहीं थीं। कंपनी के मैनेजर जीतेश शर्मा एवं उनकी टीम ने बच्चों की सारी शंकाओं का समाधान बहुत ही अच्छे ढंग से किया। कंपनी में बच्चों ने 202 और 304 ग्रेड की चादर से निर्मित स्टील पाइपों के निर्माण से लेकर उनकी पैकिंग तक की सारी जानकारी ली। उन्होंने जाना कि किस तरह स्टील की चादर को एक निश्चित आकार देकर पाइपों का निर्माण किया जाता है। शैक्षणिक भ्रमण से सभी बच्चों को यह ज्ञात हुआ कि स्टील के भिन्न सामानों में किस-किस मात्रा में क्रोमियम, निकिल, कार्बन आदि तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्योग निर्माण की मूलभूत जानकारियों के बारे में भी विस्तार से जाना एवं कक्षा-कक्ष के पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक रूप से जोड़कर शिक्षा के नए आयाम से परिचित हुए।