उसावाँ । जनरल स्टोर व रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में बिजली के शार्टसर्किट से आग लग जाने से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया , दुकानों के ऊपर बने कमरे में किराए पर रह रहे किराएदार का भी घरेलु सामान जलकर नष्ट हो गया , लोगों ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया , दो घंटे बाद आई फायरब्रिगेड की गाड़ी ने सुलगती आग बुझायी । गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे कस्बे के मुख्य बाजार में राखी पत्नी होमेन्द्र पाल सिंह की जनरल स्टोर व रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानें हैं , जिनमें बिजली के शार्टसर्किट से आग लग गई , जिससे बाजार में हड़कंप मच गया , सूचना पर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आ गए आग बुझा रहे लोगों के साथ मिलकर सहयोग किया , दो घंटे बाद आई फायरब्रिगेड की गाड़ी ने सुलगती आग पर काबू पाया , दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया , दुकानों के ऊपर किराये पर रह रहे राजदीप वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा जोकि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन कर रहा था उसके कमरे में रखा सारा घरेलु सामान जलकर नष्ट हो गया , दुकान स्वामी होमेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात 9 बजे पत्नी राखी के साथ दुकानों को बंद करके कस्बे के वार्ड दस में किराये के मकान में सोने चले गए थे , होमेन्द्रपाल सिंह के अनुसार दोनों दुकानों में 8 लाख का सामान था 2 लाख रुपये नगदी थी करीब दो लाख के आभूषण थे वह सभी आग में जल गए , दोनों पति पत्नी दुकानों पर बैठते थे , थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि दुकानों में आग बिजली के शार्टसर्किट से लगी हैं , आग की सूचना दी फौरन मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गया था , साथी लोगों ने आग बुझाने में लोगों का सहयोग किया ।