बदायूं। ग्राम सिलहरी से गुरुपुरी विनायक के सम्पर्क मार्ग को आधा ही बना छोड़कर चले गए विभागीय लोग ,अधूरे पड़े मार्ग पर पड़ी बजरी से राहगीर और सभी खेत वाले है परेशान । मार्ग पर पड़ी बजरी खेतों में जा रही है,जिससे नराई खुदाई बमुश्किल हो पा रही है और सड़क पर निकलने वाले लोगों को यदि कोई हतायत होती है तो इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा।इस अधूरे कार्य को कई महीने बीत चुके है ,यदि कोई सामान की उपलब्धता की कमी है या कोई अन्य कारण है तो इसे कब तक इस तरह अधूरा बना छोड़ा जा सकता है। कौन इसे पूरा कराने में मदद करेगा। जिलाधिकारी से विनम्र निवेदन है, कि कृपया संज्ञान में ले और अधूरे पड़े कार्य को जांचकराकर पूर्ण कराने की कृपा करे। समस्त ग्रामवासियों की आपसे यही आशा है ।