अलीगढ़। कोतवाली नगर भुजपुरा निवासी योगेंद्र गोस्वामी (48) ने बुधवार दोपहर गौतमपल्ली स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पानी और कंबल से आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे योगेंद्र को ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और परिचित महिला सबा के साथ सपा कार्यालय पहुंचे थे। जबकि गुड्डू व सबा अंदर चले गए, योगेंद्र बाहर ही रुक गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने सड़क पर खुद को आग लगा ली। इस अप्रत्याशित घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के तीन सगे भाई – दानिश, वसीम व नाजिम तथा एक मास्टर (जो सट्टेबाजी का काम करते हैं) ने कुछ दिन पहले उनसे 6 लाख रुपये उधार लिए थे। जब योगेंद्र ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उन्हें गाली देने लगे और कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुस्से और निराशा में आकर योगेंद्र ने आत्मदाह का यह कदम उठाया। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर (एक्स) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह के द्वारा सरकार को जगाने की कोशिश की है, जो बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। घायल युवक को अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए और उसे न्याय मिले। नाइंसाफी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है।”