बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने अपहरण की साजिश रचने वाले पाँच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, छह मोबाइल फोन, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। घटना 21 अगस्त की सुबह की है। पीयूष नामक छात्र जब साइकिल से स्कूल जा रहा था तभी रोहिलखण्ड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के पास नीली कार और मोटरसाइकिल से पहुँचे नकाबपोश बदमाशों ने उसे जबरन उठाने की कोशिश की। मगर पीयूष किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बदमाश कार और बाइक छोड़कर भाग गए। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण में प्रयुक्त कार डोहरा रोड पर खड़ी है। घेराबंदी कर पुलिस ने पाँच अभियुक्तों मोहम्मद राजिक अंसारी फरीदपुर , मोहम्मद लारेब फरीदपुर , मोहम्मद सरताज जगतपुर, बारादरी , दानिश जगतपुर, बारादरी , पूजा सिंह पत्नी राजेश कुमार अशोक सम्राट नगर, बारादरी को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से नीली रंग की एस-क्रॉस कार , स्प्लेंडर मोटरसाइकिल , हथियार और मोबाइल बरामद हुए। जबकि इनके साथी मुस्तकीम व उसकी पत्नी फरार हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सरकारी अध्यापक दम्पति के इकलौते बेटे पीयूष का अपहरण करने की योजना बनाई थी। आरोपी पूजा सिंह, जो पीयूष के घर में किराये पर रहती थी, ने ही जानकारी देकर अपहरण की साजिश रची थी। पैसे के लालच में यह पूरी योजना बनाई गई थी।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर पर अपहरण प्रयास का मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से तमंचा 315 बोर व एक कारतूस , एक चाकू, छह मोबाइल फोन ,एस-क्रॉस कार, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम निरीक्षक विपिन कुमार, उ.नि. अजय सिंह, उ.नि. इंतजार हुसैन, उ.नि. कृष्ण कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।