बदायूं। हरिश्चंद्रवंशीय महिला समाज ने डांडिया व गरबा पेश करके समा बांध दिया। शहर के प्रतिष्ठित वैभव लॉन महफिल रेस्टोरेंट में आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं लाल साड़ी एवं 16 श्रृंगार में सजधज कर शामिल हुईं। कार्यक्रम में डांडिया एवं गरबा की सामूहिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। उपमंत्री पूनम रस्तोगी द्वारा सरप्राइज प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साधना रस्तोगी ने फुल गेटअप का बंपर प्राइज जीता। सहमंत्री रंगोली, इंशिता तथा जागृती ने म्यूजिकल गेम का आयोजन किया तथा विजयी सदस्याओं को सरप्राइज गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया। महामंत्री दीप्ति रस्तोगी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल आपसी प्रेम एवं सहयोग की भावना मजबूत होती है, बल्कि परंपरागत संस्कृति को भी नयी पीढी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में वंदना, खुशबू, निधि, अस्मिता ,पुष्पलता, कुसुम, लवी, साधना, करुणा, नूतन, डिंपल, पारुल, श्वेता, कामिनी, सुमन, नेहा ,नम्रता, स्वप्निल आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं। उपमंत्री पूनम रस्तोगी, कोषाध्यक्ष रेनू रस्तोगी एवं उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी जी , प्रचार मंत्री रंगोली रस्तोगी सहमंत्री इंशिता रस्तोगी, जागृति रस्तोगी ,प्रियंका उज्जवल सभी का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में अध्यक्षा रोजी रस्तोगी एवं महामंत्री दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।