बदायूँ। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में आज विकसित भारत @2047 विषय पर एक गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार, राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ, श्री दिनेश कुमार सिंह (पूर्व आई,ए.एस. अधिकारी, प्रो. संतोष अरोरा, डॉ. संतोष कुमार विश्वकर्मा, श्री राजेश कुमार सिंह सम्मिलित हुए। गोष्ठी में विकसित भारत @2047 द्वारा तैयार प्रस्तुति के माध्यम से देश एवं प्रदेश की अब तक की विकास यात्रा तथा भविष्य की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने उपस्थित चिकित्सा एवं नर्सिंग शिक्षकों, छात्रों एवं अतिथियों से संवाद करते हुए 2047 तक के लिए अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन योजनाओं पर विचार प्रस्तुत करने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार व अन्य ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब सभी क्षेत्र—शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग समान रूप से प्रगति करें और इसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। गोष्ठी में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं उद्योग जैसे क्षेत्रों में नवाचार और सुधार की दिशा में उपयोगी सुझाव दिए गए। मेडिकल कॉलेज की प्रगति और विस्तार को लेकर भी विचार रखे गए। गोष्ठी में राजकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।