सर्वेश गुप्ता बने उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष हाजी राशिद सैफी बने जिला महामंत्री

- बदायू। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक प्रदेश मंत्री पवन जैन जी के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसमें गत दिवस जनपद इटावा में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जानकारी लौट कर आए प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने संगठन के सदस्यों को दी ,बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने की बैठक में जनपद बदायूं में सर्वेश गुप्ता को जिलाध्यक्ष उद्योग मंच एवं हाजी मोहम्मद राशिद को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई साथ ही बैठक में आगामी 16सितंबर को सैंपलिंग विभाग का घेराव व 22सितंबर को अमेरिकी समान की होली जलाने के साथ साथ कई अहम निर्णय लिए गए
- प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों पर सैंपलिंग के नाम पर फूड विभाग व्यापारी का उत्पीड़न कर अवैध वसूली के नियत से छापेमारी की कार्यवाही कर रहा है जिसका व्यापार मंडल विरोध करता हैं इसके लिए आगामी 16सितंबर को पूरे प्रदेश के हर जनपद मुख्यालय पर फूड विभाग का घेराव किया जाएगा साथ ही प्रदेश के सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत में रिक्त इकाइयों के गठन का भी प्रस्ताव पारित किया गया प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी दरों को खत्म किए जाने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया
- विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर से ज्यादा तेज चल रहे हैं स्मार्ट मीटर की मैन्युअल जांच कराई जाए एवं केंद्र सरकार द्वारा विधिक माप विज्ञान विभाग के सर्टिफिकेट एवं गारंटी कार्ड के साथ मीटर लगाए अन्यथा व्यापार मंडल द्वारा विरोध किया जाएगा
- बैठक में बदायूं का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू की संतुति पर सर्वेश गुप्ता को जिलाध्यक्ष उद्योग मंच एवं हाजी राशिद सैफी को जिला महामंत्री नियुक्त किया इस अवसर पर मौजूद पदाधिकारियों ने माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया
- प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बदायूं से प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता , प्रदेश मंत्री अवधेश वर्मा , युवा मंत्री प्रशांत शर्मा , नवनियुक्त जिला महामंत्री हाजी राशिद सैफी ने सहभागिता की
- बैठक में सर्वत खान ,संजय रस्तोगी,दीपक शर्मा, देवेंद्र गुप्ता, जावेद खान, संजय शर्मा, नजाकत अहमद, राजेश जैन, आदि लोग मौजूद रहे