बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर नन्हे छात्रों ने एक दिन के लिए कक्षाओं को संचालित किया और शिक्षकों की भूमिका निभाई। छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने न केवल कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाया बल्कि खेल मैदान में भी ‘टीचर’ बनकर विद्यार्थियों को खेल खिलाए। इस अद्भुत अनुभव ने नन्हे छात्रों को जिम्मेदारी और नेतृत्व का पाठ सिखाया, जिससे यह दिन उनके लिए अविस्मरणीय बन गया। विद्यालय के प्रवंधक निदेशक शिवम पटेल ने कहा, “शिक्षक दिवस केवल गुरुजनों के सम्मान का दिन नहीं है, बल्कि यह बच्चों को शिक्षा के महत्व और शिक्षक की भूमिका समझाने का अवसर भी देता है। आज हमारे छोटे बच्चों ने शिक्षक बनकर यह साबित कर दिया कि उनमें भी नेतृत्व और सृजनात्मकता की अद्भुत क्षमता है।” विद्यालय की निदेशिका श्रीमति सेजल पटेल ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा, “आज नन्हे बच्चों ने जो आत्मविश्वास और उत्साह दिखाया, वह उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है। इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों को वास्तविक जीवन का अनुभव देती हैं।” वहीं प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आज बच्चों को शिक्षक की जिम्मेदारी निभाते देखना अपने आप में गर्व का क्षण है। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजक रहा बल्कि विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति एक नई दृष्टि भी दी।” शिक्षक दिवस पर एचपी इंटरनेशनल स्कूल का यह आयोजन नन्हे बच्चों के लिए जीवनभर की यादगार बन गया, जहां उन्होंने शिक्षा देने और नेतृत्व करने का अनुभव हासिल किया।