बरेली। बरेली कॉलेज, बरेली के स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेल्फ फाइनेंस के डायरेक्टर प्रो. ए.पी. सिंह ने रविंद्र सहारा, शैलेश मिश्रा, डॉ. सर्वेंद्र मिश्रा, अफसर अली, अरशद हुसैन और भजनलाल सहित अन्य कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. गौरव भूषण, डॉ. अनामिका अग्रवाल, डॉ. निष्ठा सेठ, डॉ. तृप्त वर्मा, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. अतुल यादव, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. हेमा खन्ना, डॉ. मीनाक्षी त्रिपाठी, डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. रमा सक्सेना, डॉ. प्रियंक मल्होत्रा व डॉ. रमेश त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।