बरेली। नेशनल बिल्डर अवार्ड प्रोजेक्ट 2025 के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली साउथ द्वारा रोटरी भवन में पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ शिक्षक सम्मान समारोह मनाया। इस अवसर पर बात्सल्य सेवा संस्थान की भावना सक्सेना, निधि सक्सेना, पूजा सेवा संस्थान की राखी, प्रिंसिपल कविता अरोड़ा, सुशीला देवी विद्या मंदिर की अंजना शर्मा, देवांश शर्मा, पिंकी गंगवार, शांति अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रगति पांडेय, अभिषेक गंगवार और रोटरी पब्लिक स्कूल के सक्षम अग्रवाल, प्रिया ठाकुर समेत 25 शिक्षकों का सम्मान किया। रोटेरियन डॉक्टर आई एस तोमर ने कहा कि शिक्षकों ने सदैव हमारे समाज के भविष्य को संवारने और हमारे नौनिहालों को मार्गदर्शन देने का अमूल्य कार्य किया है। वास्तव में वे हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार हैं। उनके साथ शिक्षक दिवस मनाना हम सबके लिए गर्व और आनंद का विषय रहा। यह अवसर हमारे लिए एक यादगार और प्रेरणादायक पल बन गया। इस समारोह में मुख्य रूप से रवि प्रकाश अग्रवाल, संजीव खंडेलवाल अध्यक्ष, संजय गर्ग सचिव, सुजीत जायसवाल, दिनेश गोयल , नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ध्रुव तिलक, अनुपम कपूर, डी सी खंडेलवाल, संदीप मेहरा, दिनेश प्रधान, चंद्र प्रकाश, राजीव बुबना, डॉक्टर सुनील कुमार, संजय अग्रवाल, अनिल मनोहर, हरीश मलिक, अनिल अग्रवाल, रोहित जिंदल, मनोज सेठी, डॉक्टर एस के भारद्वाज रोटेरियन मेंबर्स मौजूद रहे ।