बदायूं। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविताएँ एवं नाटिकाओं के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। वक्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों को याद करते हुए शिक्षा को केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का संस्कार बताया। प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने कहा कि “शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन निर्माण की सबसे मजबूत नींव हैं।” समारोह में विद्यालय के संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका छवि शर्मा एवं रीता शर्मा तथा शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम सफल बनाने में शिक्षकों व विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण सहयोग की सराहना की गई। पूरा विद्यालय शिक्षक दिवस के उल्लास में सराबोर रहा