बदायूं। होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयरफाउंडेशन के तत्वावधान में जिला कारागार में महिला कैदियों के लिए तीन दिवसीय ब्यूटीशियन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डिप्टी जेलर अनन्या मैम के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक खुश्बू साहू एवं शिखा ने महिला कैदियों को ब्यूटीशियन से संबंधित बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि – महिलाएं इस प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। जीवन में नए कौशल अपनाकर वे न केवल अपने भविष्य को संवार सकती है बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बना सकती हैं।” कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन की वॉलंटियर रिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यशाला के अंत में महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे प्रशिक्षण से जुड़कर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा देने के लिए प्रेरित किया गया।