बरेली । थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अनुरुद्ध पुर निवासी 70 वर्षीय मानो देवी , 10 वर्षीय राजकुमारी और 50 वर्षीय दिलवरी पर रात में सोते समय सियार ने हमला कर दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई, पहले सियार ने जानवरों पर हमला किया उसके बाद सो रहे लोगों पर हमला कर दिया, परिवार वाले घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे । परिजनों ने बताया रात में सभी लोग सो रहे थे रात में लगभग 3 बजे के आसपास सियार ने दो गाय , एक बकरा और एक भैंस के बच्चा बछड़ा पर हमला कर दिया उसके बाद गांव में सोते हुए मानो देवी पत्नी भोले शंकर , राजकुमारी पुत्र चंद्रसेन और दिलवरी पत्नी शरीफ अहमद पर हमला कर दिया हमला करते ही चीख पुकार मच गई, गांव वाले इकट्ठे हो गए लाठी डंडों से सियार को गांव से भगाया गांव में दहशत का माहौल है । घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।