बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह गुरुवार को क्लब के संरक्षक प्रो.वसीम बरेलवी के फूटा दरवाजा स्थित आवास के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। ‘राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका” विषयक गोष्ठी में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर शायर प्रो.वसीम बरेलवी औऱ विशिष्ट अतिथि सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि एक स्वस्थ पढ़े लिखे समाज और राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी हमेशा से श्रेष्ठ शिक्षक के कंधों पर रही है। सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को उन्होंने बधाई दी। मानव सेवा क्लब ने 3 शिक्षकों को उनके शिक्षा में अनुकरणीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया जिनमें बरेली कालेज में कैमिस्ट्री के हेड रहे डॉ. सुनील कुमार शर्मा ,केंद्रीय विद्यालय की प्रवक्ता डॉ. मीता गुप्ता और डॉ. शालिनी गोयल हैं शालिनी गोयल प्रवक्ता के साथ-साथ टेबल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। सम्मान स्वरूप हार,शाल और प्रशस्ति-पत्र मुख्य अतिथि प्रो. वसीम बरेलवी क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,सुरेश बाबू मिश्रा, इन्द्र देव त्रिवेदी ,मुकेश सक्सेना और प्रकाश चंद्र,निर्भय सक्सेना ने प्रदान किया। सभी सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों ने सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।