उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 75 वें दिन प्रातः 10:00 बजे सुखराम जाटव, छोटेलाल जाटव, राजाराम जाटव,राघवेंद्र सिंह और नेपाल सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, किसान कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सद्दाम सैफी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 75 वां दिन है यह आंदोलन हम किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि मानव अधिकारों के प्रति यह संघर्ष हमारा जारी है। आज धरना स्थल पर एसडीएम सदर न्यायिक राजेश कुमार सिंह आए उन्होंने बताया की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार दूषित पानी के नाले का डायवजर्न का काम अत्यंत तेजी से चल रहा है और आपके गांव में पेयजल की व्यवस्था भी जल्दी से जल्दी शुरू की जाएगी उनके साथ नगर पालिका उझानी के अधिकारी भी मौजूद थे। धरना स्थल पर किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष सद्दाम सैफी और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि जब तक की दूषित पानी के नाले का डायवजर्न का काम धरातल पर शुरू नहीं होगा सत्याग्रह चलता रहेगा और कांग्रेस के लोग इन ग्राम वासियों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। धरना स्थल पर छोटे लाल कश्यप नागेंद्र सिंह ,देवेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह ,रामवीर तेजेन्द्र पाल कश्यप, वीरपाल सिंह, पातीराम सोहनलाल ,साहब सिंह रामनाथ विनोद कुमार, हरिराम मौर्य ,राजाराम लेखपाल अरुण कुमार सोलंकी कृष्ण सोलंकी हरी बाबू संघर्ष समिति के योगेंद्र सिंह कमल प्रताप सिंह, राजाराम जाटव आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।