बरेली।।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर के प्रवक्ता गण की टीम ने आलमपुर जाफराबाद विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर शैक्षिक तथा सह शैक्षिक गतिविधियां करायीं। टीम ने विकास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय जैसे कंपोजिट विद्यालय टांडा, कल्लिया, गौटिया टांडा, शिवलिया सहित 09 विद्यालयों का शैक्षिक भ्रमण एवं अनुश्रवण किया। टीम के सदस्य डॉ कृष्ण कुमार ने अध्यापकों को पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा संदर्शिकाओं के प्रयोग को बढ़ावा दिया। आलमपुर जाफराबाद के डाइट मेंटर श्रीकांत मिश्रा ने अध्यापकों को समय सारणी के अनुसार शिक्षण करने तथा शासन की मंशा के अनुसार शिक्षण योजना के अनुसार पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया। डायट प्रवक्ता महेंद्र पाल तथा सूर्य प्रताप सिंह ने विभिन्न गतिविधियों के प्रयोग करने पर बल दिया। अध्यापकों ने डायट की टीम के द्वारा शैक्षिक उन्नयन के लिए किए गए प्रयासों को लिए समस्त डाइट प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।