बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 75वें जन्म दिवस को समर्पित ’’लिसनिंग अवेयरनेस महोत्सव 2025’’ का आयोजन ’’लिसनिंग मैक्स योगी 21फाउंडेशन’’ उझानी द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। इस महोत्सव के अन्र्तगत काॅलेज में विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें एक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसकी थीम्स थीं। इस प्रतियोगिता में कालेज के सभी संकायो के छात्र तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं, रचनात्मकता तथा विचारों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने शब्दों द्वारा उत्कृष्टता पूर्वक प्रदर्शित किया।इस अवसर पर काॅलेज डायरेक्टर अक्षज रस्तोगी व आशीष सिंघल की गरिमामयी उपस्थति रही डायरेटर अक्षज रस्तोगी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढाने के साथ-साथ उनकी भावनाओं, विचारों को प्रर्दशित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।विद्यार्थियों में खेल की भावना को प्रवल करने तथा खेलों में रूचि व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु एक अन्य कार्यक्रम ’’सांसद खेल महोत्सव 2025 – मशाल रैली’’ जिसके आयोजनकर्ता केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं राज्य सभा संासद बी0एल0वर्मा जी है, का आयोजन बी0आई0एम0टी0 कालेज बदायूँ में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद खेल महोत्सव 2025 की पवित्र मशाल गौरव के साथ बी0आई0एम0टी0 कालेज पहुँची जिसे ’’लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउन्डेशन’’ के संस्थापक राजन मेंहदीररत्ता द्वारा काॅलेज की छात्रा श्रेया को सौंपा गया। कालेज के सभी छात्र-छात्राए इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। डायरेक्टर आशीष सिंघल ने अपने उद्बोद्धन में कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग है जो उनके मानसिक, शारीरिक विकास तथा तार्किक क्षमता को सुदृण करते हैं जिससे उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास जागृत होता है अतः उन्होने छात्रों से खेल-कूद में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर काॅलेज डीन अरविन्द गुप्ता, चीफ प्राक्टर सौरभ सक्सेना तथा महाविद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर नीतू सिंह ने किया।