बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान में विद्यालय की कैबिनेट के सदस्यों एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षक दिवस को अविस्मरणीय बना दिया गया। जिसमें कैबिनेट के साथ-साथ लगभग सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए अपनी संवेदनाओं एवं भावनाओं को कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्त कर शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रार्थना-सभा में निदेशिका चयनिका सारस्वत एवं प्रधानाचार्या पवित्रा यादव द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् सक्षम द्वारा शिक्षक दिवस के विषय में विस्तारपूर्वक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत सुंदर एवं मनमोहक नृत्य के साथ-साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला गीत एवं आकर्षक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को टाइटल्स के माध्यम से सम्मानित कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया गया। सभी शिक्षक विद्यार्थियों द्वारा उनके प्रति विद्यार्थियों की भावनाओं को देख भाव-विभोर हो उठे। विद्यार्थियों के कार्यक्रम में प्रमुखतः विद्यालय के हेड ब्यॉय अभिनव पाठक एवं हेड गर्ल समृद्धि त्रिवेदी के निर्देशन में उनकी टीम में जयंत शंखधार, कौस्तुभ्य, उत्कर्ष, कुशाग्र, समृद्धि त्रिवेदी, श्रेया जौहरी एवं अक्षता राठौर आदि अन्य विद्यार्थियों द्वारा बहुत शानदार प्रदर्शन किया गया। छात्राओं कु0 प्राची एवं कु0 सुहाना याकूब द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में कार्यक्रम का संचालन किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि शिक्षक समाज का निर्माता एवं मार्गदर्शक होता है। प्रत्येक शिक्षक दिवस हमें सम्मान एवं गौरव के साथ-साथ हमें हमारी जिम्मेदारी एवं दायित्वों का बोध कराता है। अतः हम प्रत्येक शिक्षक दिवस पर और मेहनत एवं लगन से कार्य करने का प्रण लेते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई दी।