बदायूँ। पुलिस मॉडर्न स्कूल, रिज़र्व पुलिस लाइन्स में शिक्षक दिवस कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी तथा वामा सारथी की उपाध्यक्षा उर्वशी द्विवेदी रहे। उन्होंने सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण, कविता पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही ग्रीटिंग कार्ड एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को आकर्षित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई भी दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र बत्तरा ने प्रबंध समिति एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री इंद्रजीत सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।