शाहजहांपुर । स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय का प्रस्ताव कैबिनेट में पास होने के बाद आज हरिद्वार से शाहजहांपुर मुमुक्षु आश्रम पहुंचे मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती का संकुल के शिक्षकों, कर्मचारियों व सहयोगियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि शाहजहांपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना की आधारशिला तो 7 मार्च 1964 को ही रख दी गई थी। स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज ने जो सपना देखा था वह आज साकार हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर जनपद के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। जिसके लिए हम जनपदवासी सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होगे। स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि हम मुमुक्षु शिक्षा संकुल के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री योगी जी का आभार व्यक्त करते हैं। मैं जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों का उनके अथक सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर प्रबंध समिति के सचिव डा. अवनीश मिश्रा, एस एस कालेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद, एस एस एमवी के सचिव अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य मेघना मेंहदीरत्ता, स्वामी धर्मानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमीर सिंह यादव, एस एस लाॅ कालेज के प्राचार्य जे एस ओझा, सुयश सिन्हा,डा.अनुराग अग्रवाल, डा.मीना शर्मा,डा. आलोक मिश्रा, डा. आदित्य सिंह, डा.शालीन सिंह, रामनिवास गुप्ता, डा.आलोक कुमार सिंह, डा.विनीत श्रीवास्तव, कमलेश द्विवेदी, उमा शंकर, एसपी डबराल, डा.कविता भटनागर, डा. आदर्श पाण्डे, डा. प्रांजल शाही, डा. शिशिर शुक्ला, डा. रमेश चंद्रा, डा.मधुकर श्याम शुक्ला, चन्द्रभान त्रिपाठी, रवि बाजपेयी, रवि सिंह, दीपक साहू, डॉ नीलू कुमार ,डॉ अरुण कुमार यादव, डॉ प्रमोद यादव, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ मनोज अग्रवाल, अवनीश चौहान,डा.पवन गुप्ता, अशोक कुमार, विजय सिंह, अजीत कुमार, मृदुल शुक्ला, डा.प्रेमसागर, डा. दीप्ति गंगवार, डा.अमरेन्द्र सिंह, डाक्टर अमित यादव, सचिन कुमार, प्रियंक वर्मा, अरविन्द कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, डाक्टर ज्योत्सना गुप्ता, रूपल मिश्रा, गौरव गुप्ता, अमित सैनी, शिवओम शर्मा, सुनील चौहान, सर्वेश शर्मा, सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी मौजूद रहे।