बदायूँ । राजकीय फल संरक्षण एंव प्रशिक्षण केन्द्र विकास भवन के प्रभारी नवीन चन्द्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री खाद्य प्रसस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय खाद्य प्रसस्करण प्रशिक्षण का आयोजन 10 से 11 सितम्बर 2025 तक ग्राम सिरसौली न्याय पंचायत अब्दुल्लागंज, विकास खण्ड-उझानी बदायूँ मे शरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम न्याय पंचायत अब्दुल्लागंज में किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर मे सूक्ष्म उद्योग जैसे पापड, अचार, कचरी, मसाला आटा चक्की, पास्ता आदि उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया जायेगा, इसमे बेरोजगार युवक-युक्तियो को खाद्य प्रसस्कारण इकाई घरेलु स्तर से लगाकर अपना स्वंय का रोजगार कर सकते है, जिसमे सरकार की तरफ से योजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख मशीन व उपकरण मद मे अनुदान प्रदान किया जायेगा।