बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शारीक पुत्र भूरा निवासी पिपलिया मिर्स थाना केमरी, जिला रामपुर वर्तमान पता प्रीत विहार, थाना रमपुरा, रुद्रपुर, उत्तराखंड और सुहैल पुत्र मोहम्मद मुमताज निवासी किला कटघर, थाना किला, बरेली वर्तमान पता आदर्श कालोनी, थाना रमपुरा, रुद्रपुर, उत्तराखंड के रूप में हुई है। थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग तहरीरों के आधार पर वाहन चोरी के मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। पुलिस टीम गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उदयपुरखास पहुंची, जहां दोनों अभियुक्त बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी के साथ संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ और ई-चालान एप से जांच में यह स्कूटी चोरी की निकली। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि उन्होंने स्कूटी को डी.डी.पुरम स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने से चोरी किया था और बेचने के इरादे से ले जा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कस्बा बहेड़ी से भी दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सुहैल के खिलाफ पहले भी थाना प्रेमनगर में दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी, उनि दीपक वर्मा चौकी प्रभारी डेलापीर, उनि अक्षय त्यागी , उनि प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी कोहाडापीर, कांस्टेबल रोहित, मनीष मौजूद थे।