बरेली। चार बदमाशों ने लूट के बाद एक युवक को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी अंकित पुत्र रामकिशोर ने बताया कि वह काम से मुरादाबाद गया था और देर रात करीब 4 बजे ट्रेन से घर लौट रहा था। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक चोर उसका मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन में चढ़ गया। अंकित भी मोबाइल वापस लेने के लिए ट्रेन में चढ़ गया। यात्रा के दौरान अंकित ने सीबीगंज से पहले चोर को पहचान लिया और मोबाइल वापस ले लिया। चोर ने उससे मोबाइल का लॉक खोलकर दिखाने को कहा। जैसे ही अंकित ने मोबाइल अनलॉक कर दिया, बदमाशों ने उससे मोबाइल के पीछे रखे 1500 रुपये छीन लिए और उसे सुभाषनगर की अंधी पुलिया के पास चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घटना की सूचना अंकित ने अपने परिजनों को दी। फिलहाल अंकित जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।