बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) कार्यालय में उपाध्यक्ष बीडीए ने पीलीभीत बाईपास से सटी प्रस्तावित नई टाउनशिप के संबंध में ग्राम कलापुर, बरकापुर, मुडिया अहमदनगर, कुम्हरा, अडूपुरा जागीर व मोहनपुर उर्फ रामनगर के प्रधानों एवं गांवों से आए अन्य सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक में ग्राम प्रधानों ने उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि सभी काश्तकार नई टाउनशिप हेतु रजिस्ट्री कराने के इच्छुक और उत्सुक हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष ने किसानों और ग्रामवासियों की शंकाओं का समाधान भी किया। उपाध्यक्ष ने बताया कि जनपद में सर्किल रेट की नई पुनरीक्षित दरें 1 सितंबर से लागू हो चुकी हैं और इन्हीं दरों पर रजिस्ट्री की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्रय दर निर्धारण समिति का गठन हो चुका है और शासनादेश के अनुसार निर्धारित सर्किल रेट का अधिकतम चार गुना प्रतिकर किसानों को देने का प्रावधान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भू-स्वामियों से खरीदी जाने वाली भूमि का प्रतिकर 24 से 48 घंटे के भीतर आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा। साथ ही, जिनकी भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग या लिंक मार्ग पर है, उनकी आपत्तियों की जांच कर वास्तविक स्थिति के आधार पर भुगतान किया जाएगा।