जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में पूर्व प्रशिक्षु मिलन समारोह का आयोजन हुआ

बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में पूर्व प्रशिक्षु मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाइट की पूर्व प्राचार्य शशि देवी शर्मा रहीं। गौरतलब है कि एससीईआरटी लखनऊ की तरफ से पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक जनपद में किया जा रहा है। इसी क्रम में डायट फरीदपुर बरेली में भी पूर्व के वर्षों में डीएलएड करके विभिन्न विभागों जैसे रेलवे, पुलिस, डिफेंस, इनकम टैक्स, बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, बिहार शिक्षक भर्ती, एसएससी, यूपी पुलिस, खंड शिक्षा अधिकारी, केंद्रीय विद्यालय, पंचायती राज विभाग, सांख्यिकी विभाग, नवोदय विद्यालय, राजस्व विभाग, बैंकिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर, बीपीएससी, पर्यटन विभाग, पोस्ट ऑफिस आदि में सेवाएं दे रहे पूर्व प्रशिक्षुओं को समारोह में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने कहा कि संस्थान से डीएलएड पास कर चुके प्रशिक्षु विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ कार्य करके संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन के दौरान विभिन्न विभागों में किए गए कार्य का जिक्र करते हुए प्रेरित किया कि जहां भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग से करना चाहिए। डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने विभिन्न प्रस्तावित कार्यों से भी सभी को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के अन्य आयोजन भी किए जाएंगे। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए प्रतियोगिता के दौर में सभी को अपना पूर्ण प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में विभिन्न पूर्व प्रशिक्षुओं ने भी अपने विचार रखे। सभी को शॉल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के नोडल प्रवक्ता आकांक्षा एवं राजेश कुमार रहे। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ कृष्ण कुमार, महेंद्र पाल, श्रीकांत मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, विनोद कुमार, डॉ रूबी, डॉ नीति माहौर, अर्चना, सावित्री यादव, सूर्य प्रताप सिंह, लक्ष्मी शरण वाजपेई, ज्योति, भावना, पारुल, अंशू, हिमाशु, राकेश गंगवार, असित दुबे, एसपी बौद्ध, शहाना, राजवीर, पूर्व प्रशिक्षु एवं सैकड़ो की संख्या में डीएलएड छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु रश्मि सागर एवं आदिति अग्रवाल ने किया।