बदायूं। मैथिल ब्राह्मण सभा की एक आवश्यक बैठक विशेष शर्मा पटेल नगर बदायूं के आवास पर हेमचंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके बाद पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रमोद डॉक्टर प्रमोद शर्मा के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जयंती प्रसाद शर्मा एडवोकेट को संरक्षक, ब्रह्मदेव शर्मा बैंक मैनेजर साहब को संरक्षक, वीरेंद्र झा एडवोकेट को संरक्षक, हेमचंद शर्मा जी को संरक्षक घोषित किया. इसके बाद विशेष शर्मा जी को जिला उपाध्यक्ष रोहित शर्मा को जिला महासचिव, सोमदत्त शर्मा, संदीप शर्मा एडवोकेट, कौशल कुमार को जिला सचिव एवं मनोज शर्मा पत्रकार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया , डॉ प्रमोद शर्मा को बरेली मंडल के उपाध्यक्ष के साथ-साथ कोषाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी दी गई. सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. सभा में ब्रह्मदेव शर्मा मैनेजर साहब, जयंती प्रसाद शर्मा एडवोकेट, वीरेंद्र झा एडवोकेट, कृष्णा शर्मा बीरमपुर, प्रमोद शर्मा राजेंद्र शर्मा, विशेष शर्मा, रोहित शर्मा, कौशल शर्मा, सोमदत्त शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, डॉ प्रमोद शर्मा एवं जिला अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा उपस्थित रहे. जिला अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने सभी नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों से समाज हित में में कार्य करने के लिए कहा और आशा व्यक्त की जल्द ही बदायूं में एक सशक्त संगठन का निर्माण होगा. अंत में अध्यक्ष की अनुमति के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.