बरेली। छोटी बमन पुरी स्थित श्री अगस्त्य मुनि आश्रम में रविवार को हवन-पूजन के साथ श्री अगस्त्य मुनि वार्षिकोत्सव के 179वें समारोह का शुभारम्भ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान का संचालन आचार्य के.के. शंखधार एवं मेधाव्रत शास्त्री ने सम्पन्न कराया। समारोह के दौरान बालक प्रणव शर्मा को श्री अगस्त्य मुनि जी का स्वरूप मानकर पूजन किया गया। आश्रम सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अधिकाधिक सहभागिता की अपील की। महामंत्री गौरव रस्तोगी ने जानकारी दी कि 1 सितम्बर को शाम 6 बजे इस्कॉन भजन मंडली द्वारा भजन संध्या, 2 सितम्बर को सुंदरकाण्ड पाठ, 3 सितम्बर को श्री अगस्त्य मुनि जी के जीवन पर प्रवचन, 4 सितम्बर को प्रदोष पूजन तथा 5 सितम्बर को दोपहर 2 बजे आश्रम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर आश्रम सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद रस्तोगी, इंद्र देव त्रिवेदी, पंकज मिश्रा एडवोकेट, राजेश रस्तोगी, विवेक शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। उपाध्यक्षों में नीरज गुप्ता, सुनील मिश्रा, सरदार विक्की, विनोद शर्मा तथा सचिव गणों में दिव्यांश पाठक, आशीष शर्मा सहित राज शर्मा, प्रशांत पाठक, लवलीन कपूर, रवि वर्मा, विशाल कश्यप, विक्रम रस्तोगी, ऋषभ रस्तोगी, शानू रस्तोगी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।