मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल के छात्रों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में परतापुर थाने के पास अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार 18 छात्रों को नीचे उतार दिया। इसके बाद आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बस चालक धीर सिंह ने बताया गया कि आगे चल रहे ऑटो ने अचानक ओवरटेक किया तो उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद अचानक बस के अंदर से धुआं उठाने लगा। धुएं को देखकर तुरंत बच्चों को बाहर निकाला गया। इसके बाद बस धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें देखकर बच्चे सहम गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे की जानकारी मिलने पर अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना।इसके बाद दूसरी बस से बच्चों को उनके घर के लिए रवाना किया गया। कुछ अभिभावक खुद अपने वाहनों से बच्चों को ले गए। अभिभावकों ने स्कूल की सभी बसों की फिटनेस चेक कराने की मांग की है।