बरेली । बीसलपुर चौराहे वाली पुलिया लोक निर्माण विभाग द्वारा आज तीसरा पार्ट बनना शुरू हो गया। तीसरी पाठ के खुदाई के दौरान गैस विभाग से गौरव पटेल जिओ विभाग से अरविंद पाल और बीएसएनएल विभाग से श्यामवीर सिंह मौजूद रहे। क्षेत्रीय पार्षद पूनम राठौर पत्नी चंद्रपाल राठौर का कहना है कि अभी तक तीन साइड से यातयात चल रहा था अब दो साइड से रास्ता दिया है एक साइड से रास्ता अभी पतला नाले के पानी डायबर्जन किया गया है इसलिए यातायात में थोड़ा सा जाम भी बढ़ गया है कल तक यह समस्या दूर हो जाएगी। पुलिया निर्माण कार्य के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया था समय पर कार्य पूर्ण हो जाएगा और सभी क्षेत्रवासियों को गलियों में जल भराव से मुक्ति मिल जाएगी।