बरेली। हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की यौमे पैदाइश के अवसर पर फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसायटी द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में दूध की सबील लगाकर खुशी व अकीदत के साथ जश्न मनाया गया। इस अवसर पर हर मज़हब व मिल्लत के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।सबीले कुतुबखाना सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने, खानकाहे नियाज़िया ख्वाजा कुतुब, मलूकपुर फतेहनिशान, कर्बला बाकरगंज सहित पुराने शहर के कई क्षेत्रों में लगाई गईं, जहाँ दिनभर कुल्हड़ में दूध पिलाया गया। सोसायटी के बानी डॉ. कमाल मियाँ नियाज़ी ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) की पैदाइश पर खुशी मनाना और मुबारकबाद पेश करना सुन्नते रसूल (स.अ.व.) है। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन की पूरी ज़िंदगी इंसानियत, सच्चाई, अमन और ज़ुल्म के खिलाफ संघर्ष का पैग़ाम देती है। अगर हम इमाम से सच्ची मोहब्बत करते हैं, तो हमें उनके बताए रास्ते पर चलना होगा। डॉ. नियाज़ी ने कहा कि इमाम हुसैन ने आतंकवाद और ज़ुल्म के विरुद्ध अपनी शहादत देकर पूरी दुनिया को अमन और एकता का संदेश दिया, यही कारण है कि उन्हें हर मज़हब के लोग सम्मान की नज़र से देखते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोसायटी अध्यक्ष हम्ज़ा मियाँ नियाज़ी, अली जैन नियाज़ी, मुत्तकी नियाज़ी, सय्यद यावर अली नियाज़ी, राशिद नियाज़ी, अदीब नियाज़ी, आफ़ताब-उन-नबी, हसीन नियाज़ी, मोहम्मद वसीम नियाज़ी, मुस्लिम नियाज़ी, सय्यद मुबारक अली नियाज़ी, जावेद नियाज़ी, मुजाहिद नियाज़ी, फैज़ नियाज़ी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।