युवती की हत्या, तीन फिट गहरे गड्ढे में दबी मिली लाश
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर से सामने आई यह घटना पूरे शहर को झकझोर देने वाली है। 30 वर्षीय पूजा राणा पुत्री प्रेम सिंह की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई और उसके शव को केसीएमटी कॉलेज के पीछे नहर किनारे खेत में लगभग तीन फिट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। जिस बेटी को परिवार शादी के इवेंट में जाने की बात कहकर हंसी-खुशी घर से विदा कर रहा था, वही बेटी कुछ घंटों बाद मौत की नींद सुला दी गई।
पूजा 12 तारीख को मां महेंद्र देवी और बहन शालिनी से शादी के इवेंट में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। अगले दिन पिता प्रेम सिंह ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिवार ने रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास हर जगह तलाश की, लेकिन पूजा का कोई सुराग नहीं मिला। तब पुलिस को सूचना दी गई। 112 पुलिस और थाना बारादरी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक पूजा के साथ दिखाई दिया।
पुलिस ने विमल कुमार को हिरासत में ले लिया कड़ी पूछताछ में रिठौरा निवासी विमल कुमार टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने पूजा की हत्या कर शव को सुनसान खेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने देर रात लगभग दो बजे खुदाई कर शव बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मृतका के पिता का आरोप है कि पूजा स्कूटी के साथ तीन अंगूठी, दो चेन, पेंडल और कुंडल पहने थी। उनका कहना है कि लूट के इरादे से मफलर से गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या की गई। वहीं सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है, क्योंकि आरोपी का घर आना-जाना परिवार में था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच तेज कर दी है। सवाल यह है कि यह सिर्फ लूट की वारदात थी या भरोसे और रिश्तों के बीच रची गई खौफनाक साजिश? जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद सामने आएगा, लेकिन पूजा की दर्दनाक मौत ने पूरे बरेली को गुस्से और आक्रोश से भर दिया है।













































































